Showing posts with label vacation. Show all posts
Showing posts with label vacation. Show all posts

Friday, May 7, 2010

भारत बंद का दुषप्रभाव‏

कभी भारत बंद कभी बिहार बंद, फिर परिणाम क्या होता है हम सब जानते हैं. ये विपक्षी नेतागण कभी सोचते हैं उन विद्यार्थियो के बारे में जिनका परीक्षा रद्द कर दिया जाता हैं बंदी के कारण. कभी सोचते है ये लोग कि भारत बंद के कारण. स्कूल , कॉलेज , अस्पताल , बैंक इन सब के बंद हो जाने से कैसा असर पड़्ता है हमारे समाज पर. यात्रा के दौरान परेशानी, दुकानो के बंद होने के कारण परेशानी, इन सब से क्या मतलब है उन्हे. ये सोचने कि बात है कि बंद के कारण क्या बितता है वैसे परिवार पे जो दिन भर मजदूरी करके उसी रुप्या से रात मे खाना खाता है. लेकिन हमारे नेतागण तो सिर्फ राजनिति के पाठ पढे होते है. उन्हे ये कौन बताये कि किसी भी समस्या का समाधान राज्य या देश को बंद करवा कर नही होता है. अपने मांगो को दुसरे ढंग से भी पुरा करवाया जा सकता है.

Tuesday, April 13, 2010

' रुचि के अनुसार करेँ कैरियर का चुनावः '

मैट्रिक बोर्ड और इँटर के ईगजाम्स समाप्त हो चुके हैँ. विधार्थियोँ को बेसर्बी से ईँतजार है उनके रिजल्ट का. उन्हेँ इस बात कि भी चिँता है कि आगे कौन सा विषय लेकर पढाई करें, किस फिल्ड मेँ कैरियर बनाऐँ? इसके लिए उन्हेँ सही मार्गदर्शन कि आवश्यक्ता होती है. बहुत सारे स्टूडेँट्स सही मार्गदर्शन के अभाव मेँ पथभ्रमित हो जाते हैँ. इस महत्वपूर्ण समय मेँ स्टूडेँट्स को दूसरोँ कि बातोँ तथा किसी दूसरे कि तुलना करने से अच्छा है कि वे अपनी रुची विशेष का ख्याल रखेँ. क्योकिँ सभी स्टूडेंट्स के टैलेन्ट्स तथा किसी विषय मेँ निपुण्ता एक सी नहीँ होती हैँ. प्रत्येक स्टूडेँट्स किसी विशेष फिल्ड् मेँ ज्यादा इंटरेस्टेड रहता है. उन्हेँ उसी के अनुरुप अपने कैरियर का चुनाव करना चाहिए. इस समय बच्चोँ के पैरेँट्स को उन पर पुरा समय देना चाहिए. इस बात पर उन्हेँ ध्यान देना चाहिए कि यदि स्टूडेंट्स मेँ आत्मविश्वास है तथा उचित मार्गदर्शन मेँ लगन के साथ पढाई करेँ तो अपनेँ रुचि वाले किसी भी फिल्ड् मेँ अच्छा कर सकते हैँ. कभी कभी देखा जाता है कि बच्चेँ यदि आर्ट्स विषय पढना चाहते हैँ तथा वे उसमेँ अच्छा कर सकते हैँ लेकिन पैरेंट्स के दबाव मेँ साइंस पढते हैँ, नतीजन वे असफल साबित होते है. ऐसी ही कुछ परिस्थितियोँ से बचने हेतु यह अनिवार्य है कि सोच समझकर ही रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करेँ . फिर तो स्टूडेँट्स कि परिश्रम और एकाग्रता जरुर रंग लाएगी.